देश की राजनीति में आ गया भूचाल,विपक्ष हुआ क्रोध से लाल
नई दिल्ली। गुरुवार रात को लोकसभा में ‘चंद्रयान-3 की सफलता’ पर चल रही चर्चा के दौरान एक सांसद की ‘टिप्पणी’ अगले दिन सियासी बवंडर में बदल गई। इस सियासी बवंडर के केंद्र में हैं पॉश कही जाने वाली दक्षिणी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के दो बार के सांसद रमेश बिधूड़ी।
बसपा सांसद कुँवर दानिश अली को निशाने पर रखते हुए रमेश बिधूड़ी ने जो कुछ कहा, वो अब लोकसभा की दर्ज कार्यवाही का हिस्सा नहीं है और न उसे किसी भी तरह से दोहराया जाना मुमकिन है।
बिधूड़ी ने जो कहा, उसके असंसदीय होने की गंभीरता का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि चर्चा के दौरान सदन में मौजूद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फौरन इस पर अपना अफसोस जाहिर किया।
बसपा सांसद दानिश अली को कहे गए अपशब्दों को लेकर पड़े चौतरफा दबाव के बाद बीजेपी को अपने सांसद को कारण बताओ नोटिस जारी करना पड़ा।
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वे किसी अशोभनीय टिप्पणी का समर्थन नहीं करते। पार्टी के एक और वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन को इस बात के लिए सफ़ाई देनी पड़ी कि वे विधूड़ी के विवादित टिप्पणी वाले वायरल वीडियो में साथी सांसद के पीछे हंसते हुए दिखाई दे रहे थे।