Home Chattisgarh उधार के महज 3 हजार रूपए नहीं लौटाने के कारण दोस्त की...

उधार के महज 3 हजार रूपए नहीं लौटाने के कारण दोस्त की कर दी थी हत्या:20 दिनों बाद पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार 

53

दुर्ग । 06 दिसम्बर की दरमियानी रात करीबन 22:30 बजे वीरागना अवंती बाई भवन के पास नहर किनारे लोकेश्वर बंजारे पिता लक्ष्मण बंजारे की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी गयी थी। इस संबंध में थाना खुर्सीपार में अपराध कमांक 236/2024 धारा- 103 (1) बीएनएस कायम किया गया था।

घटना को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज थाना प्रभारी थाना खुर्सीपार के नेतृत्व में टीम आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु नियुक्त किया गया था । घटना के भौतिक साक्ष्यों, सीसीटीवी के विश्लेषण एवं संदिग्धों से पूछताछ पर जानकारी प्राप्त हुयी कि मृतक लोकेश्वर बंजारे और अजय यादव उर्फ टंगिया दोस्त है। शराब पीकर आपस में रकम के लेन देन की बात पर वाद विवाद करते हुए घटना स्थल वीरागंना अवंती बाई भवन के पीछे गये थे, वहां से आरोपी अजय यादव भागते हुये निकला और बोला मैं अजय को निपटा दिया हूँ ।
फरार आरोपी अजय यादव की लगातार पतासाजी की जा रही थी। आरोपी के रिश्तेदारों, परिचितों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी। मोबाईल नम्बरों के सीडीआर प्राप्त कर विश्लेषण किया गया। इसी बीच जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी कवर्धा में है। तत्काल पुलिस टीम को कवर्धा रवाना कर, कवर्धा में पतासाजी कर आरोपी अजय यादव को हिरासत में लिया गया। पूछताछ पर आरोपी अजय यादव ने बताया कि वह लोकेश्वर को एक माह पहले 3000 रूपए उध्गरी दिया था, उसके पास पैसा नहीं होने के कारण खुर्सीपार आया और लोकेश्वर से अपने दिए हुए पैसे को मांगा तो आज दूंगा-कल दूंगा कहकर उसे घूमा रहा था। तब अजय यादव दिनाँक 06.तारीख को शराब लेकर आया और लोकेश्वर को शराब पिलाया और स्वयं नहीं पिया। लोकेश्वर बंजारे उर्फ पाउ को अवंती भवन के पीछे नहर किनारे लेकर गया और और पुनः उससे अपने पैसों की मांग किया। लोकेश्वर व्दारा गाली-गलौज करने, पैसा नहीं दूंगा कहने पर वहीं पर पड़े पत्थर को सिर में पटककर हत्या कर फरार हो गया ।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज प्रभारी थाना खुर्सीपार, सउनि यशवंत श्रीवास्तव, प्र.आर. रोहित यादव, आरक्षक सुभाष यादव, शैलेन्द्र यादव, चुमुक सिन्हा, हर्ष देवांगन, तेजप्रकाश साहू, पंकज सिंह, एवं चंद्रभान चौहान थाना खुर्सीपार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here