Home chhattisgarh 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भाजपा मनाएगी सेवा पखवाड़ा- जितेन्द्र वर्मा

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भाजपा मनाएगी सेवा पखवाड़ा- जितेन्द्र वर्मा

51

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर गांधी जयंती तक 15 दिनों में होंगे अनेकों कार्यक्रम

दुर्ग। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से लेकर गांधी-शास्त्री जयंती 2 अक्टूबर तक पूरे 15 दिन की अवधि को भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी। इस दौरान पूरे 15 दिनों तक सेवा कार्य संबंधी अलग-अलग कार्यक्रम संपन्न होंगे, जिसके लिए जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम हेतु जिला प्रभारी संतोष सोनी एवं सह प्रभारी बी. के. द्विवेदी व धर्मेन्द्र यादव को नियुक्त किया है।
जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि दुर्ग संगठन जिला के सभी 13 मंडलों में अलग-अलग दिन कार्यक्रम संपन्न किए जाएंगे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ साथ आमजनों को सेवा कार्य करने एवं इस हेतु प्रेरित किया जाएगा।
जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में जिला प्रभारी संतोष सोनी एवं सह प्रभारी बी. के. द्विवेदी व धर्मेन्द्र यादव समस्त 13 मंडलों में प्रवास करके सेवा कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सक्रिय रहेंगे। सेवा पखवाड़ा अंतर्गत होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम अनुसार अलग-अलग कार्यक्रम प्रभारी रहेंगे। सेवा पखवाड़ा को लेकर कार्यक्रम सुनिश्चित करने हेतु संवाद और मॉनिटरिंग का काम जिला प्रभारी एवं जिला सह प्रभारी द्वारा किया जाएगा। मंडलों में अधिक से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम करके सेवा कार्य हेतु लोगों को जागरूक करने का प्रयास पार्टी द्वारा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here