Home Chattisgarh कुम्हारी के पेट्रोल पंपो में चिप लगे होने की शिकायत,मशीन खोलकर जांच...

कुम्हारी के पेट्रोल पंपो में चिप लगे होने की शिकायत,मशीन खोलकर जांच की गई

81
कुम्हारी। मिले शिकायत के आधार पर जिले के नापतौल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दुर्ग जिले के तीन पेट्रोल पम्प में मशीनों को खोलकर चिप होने की जांच की।
    आज सर्वप्रथम सबसे पुराने पेट्रोल पम्प वर्धमान पेट्रोल पम्प की जांच की जिसमें चिप होने की शिकायत झूठी साबित हुई। जिसके बाद आनंद पेट्रोल पंप और माखिजा पेट्रोल पम्प चरोदा के मशीनों में भी चिप लगे होने की शिकायत गलत साबित हुई।
 जिले के नापतौल विभाग व्दारा आगामी 22 दिसंबर तक अन्य पेट्रोल पम्पो की लगातार जांच की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here