Home मध्य प्रदेश डबरा में PWD के इंजीनियर की चप्पलों से पिटाई, नौकरी का...

डबरा में PWD के इंजीनियर की चप्पलों से पिटाई, नौकरी का झांसा दिलाने के बहाने अवैध संबंध बनाने की कर रहा था डिमांड

9

डबरा

पीडब्ल्यूडी में पदस्थ एक सब-इंजीनियर की युवती ने चप्पलों से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दतिया निवासी और डबरा में पदस्थ सब इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाह पर युवती ने नौकरी के नाम पर झांसा देने और गलत हरकत करने का आरोप लगाया है। घटना डबरा रेस्ट हाउस की है, जहां इंजीनियर ने युवती को नौकरी का झांसा देकर बुलाया था।

क्या था पूरा मामला

दरअसल, दतिया निवासी रामस्वरूप कुशवाह पीडब्ल्यूडी में सब इंजीनियर है और डबरा में पदस्थ है। उनके किसी परिचित ने उन्हें एक युवती से मिलवाया, जिसे नौकरी की आवश्यकता थी। इंजीनियर उसे लगातार नौकरी का आश्वासन देता रहा। रविवार शाम उसने युवती को डबरा रेस्ट हाउस बुलाया। युवती का आरोप है कि वह उसे कमरे के अंदर ले गया और गलत हरकत करने की कोशिश की। इस दौरान युवती ने आरोपी की नीयत को भांपते ही गुस्से में आकर उसकी पिटाई कर दी।

वीडियो में युवती कहती सुनाई देती है कि तूने मुझे बहुत परेशान किया है। मुझे बहन बनाया था। कितनों की जिंदगी बर्बाद की है। अभी पुलिस को बुलाती हूं। युवती ने पहले कमरे के अंदर, फिर रेस्ट हाउस के बाहर भी इंजीनियर को चप्पलों से जमकर पीटा। इंजीनियर ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन युवती ने परिसर से बाहर खींचकर भी उसकी पिटाई जारी रखी।

इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन युवती ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। घटना के बाद सब इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाह ने कहा कि दो लोग महिला के साथ आए और मुझसे मारपीट की। मुझे नहीं पता उन्होंने ऐसा क्यों किया। मेरी तबीयत खराब है, बाद में बात करूंगा। डबरा एसडीओपी विवेक शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन अब तक युवती ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

लड़की ने कहा, "तूने मुझे परेशान किया है"

वीडियो में युवती कहती सुनाई दे रही है कि 'तूने मुझे बहुत परेशान किया है। मुझे बहन बनाया था। कितनों की जिंदगी बर्बाद की है। अभी पुलिस को बुलाती हूं। युवती ने पहले कमरे के अंदर, फिर रेस्ट हाउस के बाहर भी इंजीनियर को चप्पलों से जमकर पीटा। इंजीनियर ने खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन युवती ने परिसर से बाहर खींचकर भी उसकी पिटाई जारी रखी। मारपीट के बाद इंजीनियर मौके से भाग गया।

वीडियो हुआ वायरल, लेकिन नहीं दर्ज हुई शिकायत

इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन युवती ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। घटना के बाद सब-इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाह ने कहा कि दो लोग महिला के साथ आए और मुझसे मारपीट की। मुझे नहीं पता उन्होंने ऐसा क्यों किया। मेरी तबीयत खराब है, बाद में बात करूंगा।

पुलिस का बयान

डबरा एसडीओपी विवेक शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन अब तक युवती ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। यदि शिकायत आती है, तो कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here