दुर्ग। भिलाई में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जिसमें एक ट्रान्सपोर्टर ने अपने ही दोस्त ट्रान्सपोर्टर को चूना लगा दिया।अन्त में वह वैशाली नगर थाने में आवेदन दिया कि मै हेमंत कुमार सोनी पिता स्व. जितेन्द्र कुमार सोनी उम्र 51 वर्ष साकिन जूनियर एम.आई.जी. 46 ए वैशाली नगर भिलाई का निवासी हूं।मेरे द्वारा चंदन सिंह यादव से पुराना परिचय एवं मित्रता होने के कारण बगैर कोई लिखा-पढी किए अपने 3 बटम लोडिंग ट्रक टैंकर चंदन सिंह यादव को किराये पर दे दिए गए। चंदन सिंह यादव द्वारा भाडे़ की राशि का पूर्ण भुगतान नहीं किया जाता था तथा बिना मुझे बताए राशि का एक बड़ा भाग 12,98,312/- रू. अपने पास रखकर उक्त धन को मुझे भुगतान ना कर स्वयं के लिए उपयोग में लाकर मेरे साथ धोखाधडी करता था। महोदय, मेरे द्वारा विगत् 8 माह से चंदन सिंह यादव से रकम अदायगी की मांग की जा रही है जिस पर पहले चंदन सिंह यादव द्वारा रकम अदायगी का झूठा आश्वासन देकर मुझे गुमराह किया जाता रहा परंतु राशि की अदायगी नहीं की गई। मेरे द्वारा माह मई 2023 में चंदन सिंह यादव से व्यक्तिगत् रूप से मिलकर रकम की मांग करने पर उसके द्वारा रकम अदायगी से इंकार कर दिया गया तथा मुझे एवं मेरे परिवार को जान से मरवा देने की धमकी एवं मुझे झूठे केस में फंसा देने की धमकी दी गई। महोदय, चंदन सिंह यादव द्वारा मेरे साथ बेईमानी करते हुए मेरी राशि हड़प कर उक्त राशि को स्वयं के उपयोग में लेकर मुझे सदोषपूर्ण हानि एवं स्वयं को सदोषपूर्ण लाभ पहुंचाते हए मेरे साथ व्यापारी होते हए