Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-कोरबा में स्कूटी सवार ने युवक को मारी टक्कर, मौत पर परिजनों...

छत्तीसगढ़-कोरबा में स्कूटी सवार ने युवक को मारी टक्कर, मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

8

कोरबा.

कोरबा जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में शराब भट्टी के पास स्कूटी सवार ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत का है।

अमृता का नाम रघुवीर कौशिक के रूप में पहचान हुई है, जो मूलतः पौना अकलतरा क्षेत्र का निवासी था। वह कुछ साल से भद्रापारा बालकों में निवास कर रहा था और आरकेटीसी में ड्राइवर का काम करता था। आज सुबह रघुवीर रामपुर भट्टी से गुजर रहा था। इसी बीच स्कूटी चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में रघुवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे दुर्घटनाकारित स्कूटी चालक ने ही जिला मेडिकल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी चालक को हिरासत में लिया है। स्कूटी चालक का नाम गंगाराम, लालघाट का निवासी है। वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। परिजन के आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here