Home Chattisgarh दुर्ग में पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या, पुलिस जांच में...

दुर्ग में पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

46
दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक बार फिर हत्या का मामला सामने आया है कुछ युवकों ने मिलकर एक युवक की पत्थर से सर कुचलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी मृतक का नाम लोकेश्वर बंजारे है जो की भिलाई के ही कुर्सी पार का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है तो वही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को भी खंगाला जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवा दिया गया है.वी/ओ-1
पूरी घटना देर रात की है जब लोकेश्वर बंजारे अपने को साथियों के साथ ट्रांसपोर्ट नगर के पास बैठा हुआ था। हालांकि लोकेश्वर बंजारे और उसके साथी नशा कर रहे थे कि नहीं यह अभी खुलासा नहीं हो पाया है । लेकिन फिर भी जहां लोकेश्वर बंजारे का शव मिला है उसके पास शराब की बोतल भी मिली है। बताया जा रहा है कि लोकेश्वर बंजारे अपने को साथियों के साथ ट्रांसपोर्ट नगर में बैठा हुआ था इसी बीच अचानक से उसके साथी युवकों ने मिलकर पत्थर से सर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद डायल 112 जो की पेट्रोलिंग पर इस क्षेत्र में निकली हुई थी उसे घटना होने का एहसास हुआ और तत्काल उन्होंने खुर्सीपार थाने को इसकी सूचना दी। थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवा दिया फिलहाल पुलिस घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है.-उक्त जानकारी सुखनन्दन राठौर एडिशनल एसपी दुर्ग ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here