Home मध्य प्रदेश थाना सिविल लाइन पुलिस ने सटई रोड एक मकान में अवैध हथियार...

थाना सिविल लाइन पुलिस ने सटई रोड एक मकान में अवैध हथियार कट्टा से छात्रा की मृत्यु कारित करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार कट्टा जप्त

5

छतरपुर

दिनांक 29 नवंबर की दोपहर थाना सिविल लाइन पुलिस को सटई रोड के एक मकान में फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई, थाना सिविल लाइन पुलिस, एफएसएल, फिंगर प्रिंट, डॉग स्कॉट टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा घटना स्थल का सुपरविजन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा व पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर भौतिक व तकनीकि साक्ष्य एकत्र किए गए ।

एकत्रित साक्ष्य, साक्षियों के कथन के आधार पर मकान के एक कमरे में रहने वाले आरोपी द्वारा कट्टे से छात्रा की हत्या करना पाया गया। थाना सिविल लाइन में भारतीय न्याय संहिता की हत्या व आयुध अधिनियम की धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया। आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था। पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से छतरपुर जिले एवं आसपास के क्षेत्र में फरार आरोपी के संबंध में सूचित किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा हत्या कर फरार आरोपी सचिन यादव पिता रणवीर यादव उम्र 24 वर्ष वार्ड नंबर 1 कस्बा हरपालपुर को महोबा जिला से गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। विधिवत कार्यवाही की जा रही है, विवेचना जारी है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, थाना प्रभारी हरपालपुर पुष्पक शर्मा, फिंगरप्रिंट प्रभारी उपनिरीक्षक अनुज बौद्ध, साइबर सेल प्रभारी किशोर पटेल, महिला पुलिस अधिकारी उप निरीक्षक नेहा सिंह गुर्जर, उपनिरीक्षक बलराम यादव, उपनिरीक्षक ओशो गुप्ता, प्रधान आरक्षक बुद्ध सिंह, एफएसएल से प्रधान आरक्षक मलखान सिंह, आबिद, आरक्षक अजय प्रताप सिंह, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, रंधौर यादव, भूप सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, साइबर से धर्मराज, विजय, महिला आरक्षक उपासना यादव, प्रियंका पुलिस कंट्रोल रूम, एफएसएल, साइबर एवं डॉग स्क्वायड टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here