Home Chattisgarh शीघ्र ही दुर्ग जिले में सस्ते दर पर सिटी बस सुविधा उपलब्ध...

शीघ्र ही दुर्ग जिले में सस्ते दर पर सिटी बस सुविधा उपलब्ध होगी

15

 

भिलाई । दुर्ग जिले में जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी माध्यम से सस्ते दर पर यात्री सिटी बस चलाई जाएगी। नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा शासन को परमिट के लिए पत्र लिखा गया है। परमिट प्राप्त होते ही नगर निगम भिलाई दुर्ग क्षेत्र में विभिन्न मार्गों पर सिटी बस संचालित होने लगेंगी। परमिट के प्रतिक्षा में सिटी बसों के संचालन मे विलंब हो रहा था। जन सुविधा, आम नागरिकों, एवं जनप्रतिनिधियों को मांग को देखते हुए इसमें शीघ्रता लाई जा रही है । सिटी बस संचालन का संभावित रूट चार्ट इस प्रकार है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here