Home chhattisgarh ब्रेकिंग रायपुर में हॉस्पिटल संचालक AR दल्ला के यहां ED रेड

ब्रेकिंग रायपुर में हॉस्पिटल संचालक AR दल्ला के यहां ED रेड

154
CRPF जवानों के साथ घर में घुसी टीम, घरवालों के फोन जब्त; जांच जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार ED की दबिश देखने को मिल रही है। प्रदेश में बड़े अधिकारियों और कारोबारियों के ठिकानों पर ED रेड मार रही है। ED की टीम ने हॉस्पिटल संचालक के यहां छापा मारा है। देवेंद्रनगर स्थित जुबेस्ता अस्पताल और उसके संचालक डॉ. एआर दल्ला के घर पर दबिश दी।

CRPF फोर्स के साथ ED की टीम घर में घुसी और परिवार के सभी सदस्यों के फोन जब्त कर लिए। हालांकि इस जांच की देर रात तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान कैश और जेवर मिले हैं। इसके अलावा कई दस्तावेज भी ED की टीम ने जब्त किए हैं। डॉ दल्ला के निवास के सामने ही उनका अस्पताल भी संचालित है।

मिली जानकारी के अनुसार सट्टेबाजी में मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला की जांच के दौरान ED को डॉ. दल्ला का लिंक मिला है। इसके बाद टीम जांच के लिए अस्पताल और घर पहुंची है। उनके हवाला कनेक्शन की भी जांच जारी है। उनके घर पर पूछताछ की जा रही है। जांच किस सिलसिले में हो रही है यह साफ नहीं है, क्योंकि छत्तीसगढ़ में इन दिनों आधा दर्जन अलग-अलग मामलों में ED की जांच और छापामार कार्रवाई चल रही है। यह किस सिलसिले में हो रही है यह साफ नहीं है, क्योंकि छत्तीसगढ़ में इन दिनों आधा दर्जन अलग-अलग मामलों में ईडी की जांच और छापामार कार्रवाई चल रही है।

डॉ दल्ला एक वक़्त राज्य सिकलसेल संस्थान में भी सक्रिय थे डीएमएफ की राशि सिकलसेल संस्थान में भी उपयोग की गई है। ED इन दिनों डीएमएफ घोटाले की भी जांच कर रही है। दूसरी ओर, रविवार रात ED की टीम दुर्ग और रायगढ़ भी पहुंची है। जहां भी दो जगहों पर छापा मारा गया है। इन जगहों से दस्तावेज से भी जब्त किए जानें की खबर मिली हैं।

कोरबा में 3 दफ्तरों पर छापा, दस्तावेज जब्त

इस कार्रवाई से पहले ED ने डीएमएफ की जांच शुरू की है। जिसमें रायपुर जेल में बंद आईएएस रानू साहू से लंबी पूछताछ के बाद ED की टीम शुक्रवार-शनिवार को कोरबा पहुंची। वहां कलेक्टोरेट की अलग-अलग शाखा में जांच की गई।

खनिज, आदिम जाति विभाग और रजिस्ट्री दफ्तर से कुछ दस्तावेज जब्त किए गए है। वहां के कर्मचारियों से पूछताछ की गई हैं। ED की टीम कोरबा के बाद रायगढ़ के लिए रवाना होगी। ED ने सरकार से 33 जिलों में डीएमएफ के तहत हुए काम की जानकारी ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here