Home मध्य प्रदेश फिर पन्ना में चमकी मजदूर की किस्मत… खुदाई के दौरान मिला 5.87...

फिर पन्ना में चमकी मजदूर की किस्मत… खुदाई के दौरान मिला 5.87 कैरेट का हीरा, इतनी है कीमत

1

 पन्ना

 पन्ना में फिर एक मजदूर की किस्मत उस समय चमक गई, जब उसे हीरा खदान में खुदाई के दौरान एक चमचमाता बेशकीमती हीरा मिल गया. हीरे को देखा तो शख्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस 5.87 कैरेट के नायाब हीरे की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है. इस हीरे को पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया गया है, जिसे आगामी 4 दिसंबर को कलेक्ट्रेट में होने वाली नीलामी में बोली के लिए रखा जाएगा.

पन्ना को देश-दुनिया में उच्च क्वालिटी के हीरों के लिए जाना जाता है. यहां रातों-रात लोगों की किस्मत चमक उठती है. ऐसे ही एक मजदूर की किस्मत ने साथ दिया और वह रातों रात लखपति बन गया.

जिला मुख्यालय पन्ना से करीब 12 किलोमीटर दूर बिलखुरा के रहने वाले मजदूर सुरेंद्र सिंह गौड़ को कृष्णा कल्याणपुर पटी कि उथली हीरा खदान से खुदाई के दौरान 5.87 कैरेट का बेशकीमती चमचमाता हीरा मिला. इस हीरे की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है.

मजदूर ने ये हीरा कार्यालय में जमा कर दिया. इस हीरे को 4 दिसंबर से शुरू हो रही बोली में रखा जाएगा और जो राशि आएगी, उसमें से 11.50 प्रतिशत रॉयल्टी काटकर बाकी पैसा सुरेंद्र सिंह को दे दिया जाएगा.

हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि ग्राम बिलखुरा के सुरेंद्र ने कृष्णा कल्याणपुर पटी में उथली हीरा खदान लगाई थी. खदान में खुदाई के दौरान 5.87 कैरेट का हीरा मिला. आगामी 4 दिसंबर को कुल 81 नग हीरे बोली के लिए रखे जाएंगे, जिनका वजन 241.71 कैरेट है. इनकी अनुमानित कीमत तीन करोड़ 80 लाख आंकी गई है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here