Home मध्य प्रदेश 20 नवम्बर को “7वां प्राकृतिक चिकित्सा दिवस” का कार्यक्रम

20 नवम्बर को “7वां प्राकृतिक चिकित्सा दिवस” का कार्यक्रम

3

भोपाल

भोपाल स्थित शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय चिकित्सालय के "स्वास्थ्य कल्याण केंद्र" में "7वां प्राकृतिक चिकित्सा दिवस" कार्यक्रम का 20 नवम्बर को प्रातः 10:30 बजे होगा। यह कार्यक्रम केंद्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित विषय "प्राकृतिक चिकित्सा से समग्र स्वास्थ्य" पर आधारित होगा। इसमें "आदर्श पुरोधा" एवं "प्रतिमान योद्धा" नामक दो सम्मान भी दिए जाएंगे। यह सम्मान प्राकृतिक जीवन के आदर्शो पर 90 वर्ष के ऊपर आयु के स्वस्थ सैनिकों को दिए जाएंगे। कार्यक्रम में सलाहकार केंद्रीय आयुष मंत्रालय श्री अशोक वार्ष्णेय एवं आयुक्त आयुष श्रीमति उमा माहेश्वरी आर सहित विभिन्न विषय विशेषज्ञ एवं चिकित्सक उपस्थित रहेंगे।

केंद्रीय आयुष मंत्रालय अन्तर्गत केंद्रीय योग प्राकृतिक चिकित्सा अनुसन्धान परिषद नई दिल्ली एवं शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय चिकित्सालय भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में संचालित "स्वास्थ्य कल्याण केंद्र" के स्थापना के 8 वर्ष पूर्ण होकर, यह केंद्र अपनी स्थापना से नवें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। यह "स्वास्थ्य कल्याण केंद्र" राज्य सरकार का आयुष एकीकृत सेवा केंद्र है। "स्वास्थ्य कल्याण केंद्र" में प्रतिदिन बड़ी संख्या में होम्योपैथिक, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के द्वारा हितग्रहियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जाता है। संस्थान प्रमुख डॉ. एस. के. मिश्रा ने बताया कि स्थानीय होम्योपैथी चिकित्सालय में प्राकृतिक चिकित्सा के साथ मिलकर "स्वास्थ्य कल्याण केंद्र" संचालित किया जा रहा है, इसमें पिछले 8 वर्षों में लगभग एक लाख से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं। वरिष्ठ कंसल्टेंट डॉ. अनुपम मिश्रा ने बताया कि प्राकृतिक आहार एवं उपवास, शरीर को शोधित एवं स्वास्थ्य रखने के श्रेष्ठ उपाय हैं। "स्वास्थ्य कल्याण केंद्र", सर्वसमावेशी स्वास्थ्य का सुविधा का देश भर में अनुपम उदाहरण है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here