Home मध्य प्रदेश पुलिस ने बिना दस्तावेज के परिवहन कर रहे ट्रक से 3600 लीटर...

पुलिस ने बिना दस्तावेज के परिवहन कर रहे ट्रक से 3600 लीटर शराब की जब्त, आरोपी चालक हिरासत में

1

छतरपुर

छतरपुर पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत नशा मुक्ति अभियान के तहत निरंतर कार्यवाही की जा रही है। अवैध शराब विक्रेता, संग्रह एवं परिवहन करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। आज थाना कोतवाली पुलिस को फोरलेन ओवर ब्रिज के पास महोबा रोड में शराब परिवहन की सूचना प्राप्त हुई। थाना कोतवाली पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित स्थान पहुँची। महोबा रोड फोरलेन ओवर ब्रिज के पास एक टाटा 407 ट्रक मिला, रोक कर चेक किया गया। तिरपाल से ढकी भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां रखी थी, वैध दस्तावेज चालक से मांगे गए, नहीं मिले। सनी कंपनी की अंग्रेजी व्हिस्की कुल 400 पेटी करीब 3600 लीटर शराब, कीमत करीब 27 लाख मिली।

उक्त अवैध शराब, परिवहन में प्रयुक्त टाटा 407 ट्रक कुल कीमत करीब 37 लाख रुपए जप्त किए गए। मौके से हिरासत में लिए गए आरोपी चालक  सरताज खान पिता मुन्ना खान निवासी जतारा जिला टीकमगढ़ के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही की जा रही है। आरोपी चालक से पूछताछ पर अवैध शराब के उक्त प्रकरण में जतारा पलेरा के ठेकेदार की संलिप्तता स्पष्ट हुई है, आरोपी ठेकेदार के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही भी की जा रही है। संलिप्त अन्य आरोपी की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।

अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुजूर, उपनिरीक्षक प्रदीप शर्मा, उप निरीक्षक नंदकिशोर सोलंकी, प्रधान आरक्षक जुगल किशोर, अरविंद कुशवाहा, शैलेंद्र सिंह सेंगर, आरक्षक नरेश परिहार, कपिंद्र, रामचरण, अखंड प्रताप, नित्यप्रकाश, विकास खरे एवं पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here