Home Uncategorized दुर्ग जिले में भारी मात्रा में प्रतिबंधित सिरप के साथ एक युवक...

दुर्ग जिले में भारी मात्रा में प्रतिबंधित सिरप के साथ एक युवक गिरफ्तार

337

भिलाई। एन्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट दुर्ग तथा थाना नेवई पुलिस की संयुक्त टीम ने एक युवक को भारी मात्रा में प्रतिबंधित सिरप के साथ एक युवक को पकड़ा है। युवक से 238 नग प्रतिबंधित सिरप एवं बाइक को जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत नेवई थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रव, उप पुलिस अधीक्षक (क्राइम) राजीव शर्मा एवं विश्वदीपक त्रिपाठी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के मार्गदर्शन में निरीक्षक संतोष मिश्रा एसीसीयु दुर्ग एवं निरीक्षक ममता अली प्रभारी थाना नेवई के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू व थाना नेवई की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्रवाई के लिए लगाया गया था। इसी दौरान पुलिस टीम को विशेष सूत्रों से पता चला कि एक व्यक्ति लाभ प्राप्त करने की अवैध रूप से प्रतिबंध मादक औषधि सिरप लेकर जा रहा है। सूचना पर एसीसीयु दुर्ग एवं थाना नेवाई पुलिस कि संयुक्त टीम द्वारा टीडीएस 2 मरोदा सेक्टर पुलिया के पास घेराबंदी कर मुकेश कुमार वर्मा पिता दीनबंधू वर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी क्वाटर नंबर 17 ए, के पाकेट वार्ड 11 मरोदा सेक्टर भिलाई को नोवोजेन कंपनी का सीरप, आरएक्स कोडीन फॉस्फेट ट्राइप्रोलिडाइन हाइड्रोक्लोराइड सिरप, रेसोफ्ट गोल्ड कफ सिरप 100 एमएल कुल 238 नग प्लास्टिक शीशी में कुल मात्रा 23800 एमएल कीमती 46410 रूपये, प्रतिबंधित नशीली मादक औषधि सिरप बिक्री रकम 400 रूपये एवं मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 07 बीजी 7582 कीमती 15000 रूपये जुमला कीमती 61810 रूपये के साथ पकड़ा गया। इस कार्रवाई में एसीसीयु से सउनि पूर्ण बहादुर आरक्षक अनूप शर्मा उपेंद्र यादव, शाहबाज खान, जुगनू सिंह समीम खान, पन्ने लाल , संतोष गुप्ता एवं थाना नेवई से सउनि गंगाराम यादव, रामचंद्र कंवर प्रधान आरक्षक राजेश देवांगन की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here