Home Uncategorized शादी कर विदेश ले जाने का झांसा देकर युवती से 3.09 लाख...

शादी कर विदेश ले जाने का झांसा देकर युवती से 3.09 लाख रुपए की ठगी

183

  मेडिकल व वीजा के नाम पर लगाया चूना

भिलाई। शादी कर विदेश ले जाने का झांसा देकर एक युवती से 3 लाख 9 हजार रुपए की ठगी की गई है। रुपए देने के बाद युवती जब अपना वीजा चेक करने गई तो उसे ठगी का अहसास हुआ। युवती की शिकायत पर भिलाई नगर थाना पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। रूआबांधा भिलाई निवासी पुजा कुमारी उम्र 22 वर्ष ने भिलाई नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उकने मोबाइल पर एक वाट्सअप मैसेज आया जिसमें कहा गया कि आपका नाम यूके मैरिज ब्युरु में शादी के लिये सिलेक्ट कर लिया गया है। उसके बाद अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे व्हाट्सअप में शादी करूंगा करके शादी का झांसा देकर विदेश में ले जाकर रखुंगा करके पासपोर्ट वीजा व कोरोना जांच के नाम पर 3,09,000 रुपये की धोखाधड़ी की है।

युवती ने बताई कि पासपोर्ट वीजा बनाने के नाम पर सबसे दुर्ग रेल्वे स्टेशन मालवी चौक दुर्ग के पास जाकर एक दुकान में 9,000 रूपये फोन के माध्यम से दिया हुं। दो दिन के बाद आपका मेडिकल बनाना है कि करके करोना टेस्ट- का 50,000 रुपया, टिकट करने के लिए 50,000 रूपया, वीजा स्टैंड कराने का 2,00,000 रूपया लगेगा बताया। फिर मैं अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा बोलने पर दिनांक 08.08.2023 को 49,900 रुपये दिनांक 09.10.2023को 49,900 रूपये, बैंक आफ इंडिया सिविक सेंटर में जाकर तथा दिनांक 10.08.2023 में एसबीआई एटीएम मशीन से रेल्वे स्टेशन में जाकर पहले 12,000 रूपये 36,000 रूपये, 10,000 रूपये 48000 / रूपये, 46500 रूपये, 47500 रूपये ट्रांसफर की हुं कुल रकम 3,09000 रूपये दे चुकी हूं। फिर मैं पासपोर्ट वीजा चेक करने कराने गई तो मुझे पता चला की मेरे साथ धोखा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here