Home मध्य प्रदेश समोसे में मिली मरी हुई आधी छिपकली, खाने से बच्चे की तबीयत...

समोसे में मिली मरी हुई आधी छिपकली, खाने से बच्चे की तबीयत बिगड़ी

1

रीवा
आजकल बाहर का थाना इतना खतरनाक हो गया है कि पूछिए मत, दुकानदार मुनाफे के चक्कर में लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने में जरा भी नहीं सोच रहे हैं। कीड़े वाले पिज्जा से लेकर सड़ा हुआ खाना कस्टमर को पहुंचाया जा रहा है। ताजा मामला इससे कई गुना खतरनाक है।

रीवा के निपनिया मोहल्ले में एक 5 साल के बच्चे को समोसा खाना भारी पड़ गया। उसने जैसे ही खाने का एक निवाला अंदर लिया तो अजीब स्वाद से समोसे को रख दिया, फिर उसकी तबीयत खराब होने लगी। परिजनों ने मसाले को देखा तो उनके होश उड़ गए। अंदर एक मरी हुई छिपकली थी। छिपकली वाला समोसा खाने के बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी। उसे परिजनों ने गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

समोसे जलेबी खरीदना पड़ा भारी

घटना गुरुवार की बताई जा रही है। बच्चे के पिता पंकज शर्मा अपनी पत्नी का इलाज करवाने के बाद अपने दोस्त के साथ घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने अपने दोस्त से पास की एक दुकान से समोसे और जलेबी खरीदने को कहा।

आधी छिपकली मिली समोसे में

घर पहुंचने पर बच्चे ने खाना मांगा और उसे समोसे दिए गए। बच्चे ने जैसे ही आधा समोसा खाया, उसे कुछ अजीब सा स्वाद लगा और उसने बाकी समोसा नीचे रख दिया। तुरंत उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। पिता को शक हुआ और उन्होंने बचा हुआ समोसा उठाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। छिपकली का आधा शरीर समोसे में था।

परिवार करेगा शिकायत

परिवार का कहना है कि उन्होंने ढेकहा मोहल्ले में स्थित सुरेश होटल नामक दुकान से समोसे और जलेबी खरीदी थी। वे अब दुकानदार के खिलाफ पुलिस और खाद्य विभाग में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here