भिलाई। सरकार चाहे किसी भी पार्टी का हो चुनाव लड़ने के पहले लोक लुभावन वादों को घोषणापत्र के व्दारा वोट लेने का जरिया बना लिया है।
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने आधे बिजली की घोषणा के साथ सत्ता तक पहुंची थी।वहीं उसे पछाड़कर भाजपा ने महिलाओं पर दांव खेलते हुए महतारी वंदन योजना लाकर कांग्रेस को हराने में सफलता पा ली।
भाजपा की सरकार बने हुए 9 माह से अधिक हो गये लेकिन किसानों के धान खरीदी के समर्थन मूल्य और महिलाओं के खाते में एक हजार रूपये देने के अलावा कोई कार्य नजर नहीं आते हैं। हां आम नागरिकों के जेब से हो रहे अतिरिक्त बिजली बिल के भुगतान करने का दुष्प्रभाव जरूर दिखने लगा है।
सीएसपीडीसीएल व्दारा जारी बिजली बिलों में अतिरिक्त राशियों के समावेश किये जाने के कारण यदि देखा जाए तो लगभग 11 रूपए प्रति यूनिट आम घरेलू उपभोक्ताओं से वसूला जा रहा है,जोकि प्रदेश के नागरिकों से सौतेला व्यवहार कहा जा सकता है।