Home राष्ट्रीय नंदन कानन एक्सप्रेस में चली गोली, मचा हड़कंप, जांच में जुटी जीआरपी

नंदन कानन एक्सप्रेस में चली गोली, मचा हड़कंप, जांच में जुटी जीआरपी

2

ओडिशा
ओडिशा के भद्रक जिले में मंगलवार को अज्ञात लोगों द्वारा एक चलती ट्रेन में कथित तौर पर गोलियां चलाने से हड़कंप मच गया। इसके बाद जीआरपी को जांच शुरू करनी पड़ी। अधिकारियों ने कहा कि चरंपा स्टेशन के पास हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। रेलवे द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने नंदन कानन एक्सप्रेस की सुरक्षा करते हुए उसे पुरी तक पहुंचाया। साथ ही कहा कि मामले की जांच अब जीआरपी द्वारा की जा रही है।

रेलवे ने बयान में कहा कि 12816 आनंद विहार-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस के गार्ड ने सूचना दी कि गार्ड वैन की खिड़की पर किसी चीज से हमला किया गया, जिससे उसमें छेद हो गया। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना ओडिशा के भद्रक-बौदपुर खंड में लगभग सुपह 9.30 बजे हुई।

सूत्रों ने कहा कि ट्रेन सुबह करीब 9.25 बजे भद्रक स्टेशन से रवाना हुई और पांच मिनट बाद कथित गोलीबारी हुई। जीआरपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कथित गोलीबारी में शामिल लोगों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं। गोलीबारी का मकसद और लक्ष्य अभी तक पता नहीं चल पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here