Home उत्तर प्रदेश संजय निषाद ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- सिर्फ...

संजय निषाद ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- सिर्फ ट्विटर पर दिखते हैं

2

अमेठी
उत्तर प्रदेश के मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर आरोप लगाया कि वह सिर्फ ट्विटर पर दिखाई देते हैं और समाज को बांटने का काम करते हैं।

निषाद ने अमेठी में जिला प्रशासन अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया, “समाजवादी पार्टी और कांग्रेस समाज में नफरत पैदा कर लोगों को बांटने का काम कर रही हैं।” उन्होंने कहा, “सपा और कांग्रेस की सरकारों में किस तरह से दंगे होते थे यह किसी से छिपा नहीं है लेकिन आज आप सब देख रहे हैं कि कहीं दंगा फसाद नहीं हो रहा है।” मंत्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बटोगे तो कटोगे' के बयान पर कहा, “बटेंगे नहीं तो आगे बढ़ेंगे सुरक्षित रहेंगे। सपा कांग्रेस ने तो केवल बांटने का काम किया है।”

आदित्यनाथ ने 23 सितंबर को अपनी ‘बटेंगे तो कटेंगे' टिप्पणी दोहराते हुए कहा कि यह फूट ही थी जिसके कारण अयोध्या में ‘आक्रमणकारियों ने राम मंदिर को नष्ट कर दिया' था। इससे पहले, योगी ने शेख हसीना सरकार के पतन से पहले बांग्लादेश में हुई हिंसा के संदर्भ में भी यही टिप्पणी की थी। उन्होंने 26 अगस्त को आगरा में एक उद्घाटन समारोह के दौरान यह नारा लगाया था और लोगों से एकजुट रहने का आग्रह करते हुए कहा था कि बांग्लादेश में जो गलतियां हुई हैं, वे भारत में नहीं होनी चाहिए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here