Home छत्तीसगढ़ दासगुप्ता द्वारा बिल भुगतान हेतु ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन

दासगुप्ता द्वारा बिल भुगतान हेतु ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन

73

भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा 21 अगस्त 2023 को बीएसपी टाउनशिप के थर्ड पार्टी उपभोक्ताओं को एसएमएस के माध्यम से बिल भुगतान की सुविधा प्रदान करने हेतु ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन किया गया। इस अवसर भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री ए के पंडा, मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी एवं बीई) सुश्री निशा सोनी, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री विजय कुमार शर्मा, महाप्रबंधक (सी एंड आई टी) सुश्री नीना जायसवाल, महाप्रबंधक (सी एंड आई टी) श्री समीर गुप्ता, उप महाप्रबंधक (सी एंड आई टी) सुश्री निधी चंद्राकर, सहायक महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री आर गर्ग सहित सी एंड आई टी तथा नगर सेवाएं विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता तथा उपस्थित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगणों ने सी एंड आईटी तथा नगर सेवाएं विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस नई सुविधा के माध्यम से उपभोक्ताओं को बिल भुगतान में बहुत आसानी होगी। समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जा सकेगा जिससे पेनाल्टी से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। आॅनलाइन भुगतान से पेपरलेस वर्किंग प्रक्रिया में गति आएगी। मुख्य महाप्रबंधक (सी एंड आई टी) सुश्री सोनाली मुखर्जी के मार्गदर्शन और सी एंड आई टी की टीम के साथ मिलकर नगर सेवाएं विभाग के अधिकारियों ने मिलकर इस एप्प को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।

सी एंड आई टी तथा नगर सेवाएं विभाग के संयुक्त प्रयास से आॅनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। इस सुविधा के तहत उपभोक्ताओं को प्रतिमाह बिल के सन्देश के साथ एक लिंक उपलब्ध होगा जिसके माध्यम से उपभोक्तागण अपने मासिक बिलों का भुगतान कर सकते हैं। बिलों का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here