Home अंतर्राष्ट्रीय इजरायल के खिलाफ जंग लड़े रहे उग्रवादी समूह हिजबुल्लाह ने अपने नए...

इजरायल के खिलाफ जंग लड़े रहे उग्रवादी समूह हिजबुल्लाह ने अपने नए सरगना को चुना, नए राउंड की जंग शुरू करेगा

6

बेरूत
इजरायल के खिलाफ जंग लड़े रहे उग्रवादी समूह हिजबुल्लाह ने अपने नए सरगना को चुन लिया है। बीते महीने ही उसके सरगना नसरल्लाह को इजरायल ने मार गिराया था और अब उसकी जगह कमांडर नईम कासिम लेगा। लंबे समय से चर्चा थी कि नईम कासिम को नसरल्ला की जगह दी जा सकती है, जिस पर अब मुहर लग गई है। यही नहीं कहा जा रहा है कि वह फिलहाल ईरान में छिपा है। इजरायली हमलों के डर से वह कहीं तेहरान में रह रहा है और वहीं से हिजबुल्लाह को कमांड कर रहा है। नसरल्ला को 27 सितंबर को बेरूत में किए गए इजरायल के एक भीषण हमले में मार गिराया गया था।

हिजबुल्ला ने एक बयान जारी कर कहा कि नईम कासिम को शूरा काउंसिल ने मुखिया चुना है। वह 1991 से ही हिजबुल्ला के डिप्टी चीफ के तौर पर काम कर रहा था। वह लंबे समय तक हिजबुल्ला के प्रवक्ता के तौर पर भी काम कर चुका है। यही नहीं हिजबुल्ला की प्रोपेगेंडा मशीनरी का भी वह संचालन करता रहा है। उसने कई बार विदेशी मीडिया को इंटरव्यू दिए हैं और इजरायल के खिलाफ हिजबुल्ला के एक चेहरे के तौर पर सामने आता रहा है। अब उसे कमान देकर हिजबुल्ला ने फिर से अपनी गतिविधियों को आगे बढ़ाया है।

बता दें कि 27 सितंबर को हिजबुल्ला कमांडर नसरल्ला को मार डाला गया। उसके साथ ही इजरायल ने हिजबुल्ला के एक और कमांडर हाशेम सफीदीन को भी ढेर कर दिया था। उसे भी नसरल्लाह के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाता था, लेकिन अब नईम कासिम को यह कमान मिली है। नसरल्ला के मारे जाने के बाद वह नईम कासिम ने तीन बार मीडिया को भी संबोधित किया था। उसने 8 अक्टूबर को दिए अपने एक भाषण में कहा था कि वह सीजफायर का भी समर्थन करता है ताकि लेबनान के लोगों की रक्षा की जा सके। गौरतलब है कि अब भी इजरायल ने गाजा या फिर लेबनान में सीजफायर पर सहमति नहीं जताई है। वह लगातार दोनों देशों पर हमले कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here