Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट….रायपुर में पड़ेगी बौछारें,...

छत्तीसगढ़ के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट….रायपुर में पड़ेगी बौछारें, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और कांकेर में जमकर बरसेंगे बादल

219

मौसम विभाग ने प्रदेश के 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और कांकेर जिले के लिए यलो अलर्ट के साथ राजधानी में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। 22 जुलाई तक के लिए ये अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।

प्रदेश में इस सीजन में सबसे ज्यादा बीजापुर में 655.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। जबकि बालोद में 538.4 मिमी, मुंगेली में 455 मिमी, राजनांदगांव में 489.8 मिमी और सुकमा में 556.5 मिमी बारिश 1 जुलाई से 21 जुलाई तक रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य से ज्यादा है। जबकि सरगुजा में केवल 161.8 मिमी ही बारिश हुई है, जो यहां सूखे की स्थिति को बताता है। इसके अलावा राजधानी रायपुर में 441.7 मिमी औसत बारिश हुई है, जो सामान्य है।

इन इलाकों में हुई बारिश (आंंकड़े सेंटीमीटर में )
बीजापुर -13 सेंटीमीटर भैरमगढ़ -11 भोपालपटनम, दतेवाड़ा 8 सुकमा -7, कटेकल्याण, दुर्गकदल, उसूर, कोटा, गीदम 6 मानपुर, कुआकौडा, डौंडीलोहारा, छिंदगढ़, मोहला, दरभा -5, भानुप्रतापपुर 4 पखांजूर, ओरछा, गुंडरदेही, बस्तानार, पाटन, पामगढ़ -3, राजनांदगांव, चारामा, अंतागढ़, नारायणपुर, डौंडी, धमधा, बेमेतरा, छुईखदान, सारगढ़ -2, डोंगरगढ़, कुरूद, तोकापाल बस्तर, साजा, गरियाबंद, नवागढ़, बालोद,केशकाल, पुसौर, जगदलपुर -11 सेमी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here