छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल आज 37 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन पर भिलाई तीन निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। दुर्ग संभाग सहित प्रदेश से कई कांग्रेसी नेता वहां पहुंचे और जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर कुछ कार्यकर्ताओं ने चैतन्य को टमाटर से तौलकर तुलादान किया और जन्मदिवस की बधाई दी।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र साहू ने बताया कि चैतन्य बघेल उर्फ बिट्टू के जन्मदिन पर सभी नेता बधाई देने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान बिलासपुर से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला अपने समर्थकों से साथ वहां पहुंचे थे। वो अपने साथ टमाटर लेकर आए थे।
उन्होंने बिट्टू के वजन के बराबर टमाटर का तुलादान करने की बात कही। इसके बाद तीन कैरेट में टमाटर भरकर बड़े तराजू में रखा गया। दूसरी तरफ बिट्टू बैठे। इस दौरान लगभग 82 किलो टमाटर तराजू में रखा गया। जिसके बाद उस टमाटर को आम लोगों में बांट दिया गया।
चैतन्य उर्फ बिट्टू के दीर्घायु की कामना लेकर पूरे प्रदेश भर से कांग्रेस समर्थक व नेता पहुंचे थे। सभी ने उन्हें बुके और शुभकामनाएं भारी बधाई दी। बधाई देने वालों का सिलसिला मंगलवार सुबह से शाम तक चलता रहा।