Home मध्य प्रदेश निगम परिवार की महिलाओं ने मनाया करवाचौथ पर्व, लाल साड़ी और श्रृंगार...

निगम परिवार की महिलाओं ने मनाया करवाचौथ पर्व, लाल साड़ी और श्रृंगार कर करी ‘करवा देवी’ की पूजा

1

सिंगरौली
निगम परिवार की महिला क्लब ने करवाचौथ पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया । सभी महिलाएं अपने घरों से पारंपरिक परिधान और श्रृंगार कर दीपक ले करवा चौथ पर्व को मनाने के लिए एकत्रित हुई l
क्लब की होस्ट मीना वैश्य ने बताया कि करवाचौथ का त्यौहार अपने पति की लंबी उम्र व उसकी तरक्की के लिए महिलाएं रखती है। आज के दिन महिलाए दिन निकलने से पहले सरगी खाकर पूरा दिन अन्न व जल त्यागकर कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। फिर शाम के समय सभी महिलाए एकसाथ बैठकर कथा सुनती हैं। करवाचौथ के इस पर्व को मनाने के लिए निगम परिवार की महिलाओं द्वारा थाली सजाओ, मेंहदी, डांस, संगीत, म्यूजिकल चेयर और तंबोला सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता रखी गई l
सभी ने प्रतियोगिता में भाग लिया l महिलाओं ने उपवास और चंद्रमा की पूजा के बारे में एक दूसरे से जानकारी साझा की l इसके बाद सभी महिलाओं ने बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मिलकर डांडिया खेली l निगम परिवार की महिला क्लब द्वारा बताया गया कि आने वाले सभी त्योहारों को इसी तरह हिंदू रीति-रिवाज से हमसब मिलकर मनाएंगे l कार्यक्रम में डॉ सुमन शर्मा, अंजू गोस्वामी, शशि, अर्चना, प्रिया यादव , प्रीति शर्मा , दृष्टि मिश्रा, मीनाक्षी तिवारी , हेनरी ठाकुर, अनीता बैस, रेणु सिंह सहित निगम परिवार की सभी महिलाएं उपस्थित रही l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here