मौसम विभाग ने पूरे देश में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी है. देश के 20 राज्यों में मध्यम से तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जिन राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है उनमें यूपी, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं. कई राज्यों में बारिश शुरू हो गई है जो अगले 5 दिनों तक लगातार जारी रहेगी. बारिश का अलर्ट उन राज्यों में भी है जहां अभी तक मानसून रूठा हुआ था.
मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात और महाराष्ट्र में कल 2 जुलाई से भारी बारिश होगी. यहां आज भी कई जगह बारिश जारी है. 2 जुलाई से से ही दक्षिण भारत में भी भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के रेन अलर्ट में राजस्थान, हरियाणा और पंजाब भी शामिल है जहां मॉनसून नहीं पहुंचा है. अगले दो दिनों में यहां मानसून पहुंचने के लिए स्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं. उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में भी हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. उत्तराखंड में 1 जुलाई से 5 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. पूर्वी राजस्थान में 1 जुलाई, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1, 4 और 5 जुलाई व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक और 5 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट है.
एमपी छत्तीसगढ़ और विदर्भ के इलाकों में भी झमाझम
मौसम विभाग की ओर से मध्य भारत के राज्यों में भी लगातार बारिश जारी रहने की बात कही है. यहां अगले 5 दिनों तक बारिश होती रहेगी. मध्य प्रदेश में 1 जुलाई, पूर्वी मध्य प्रदेश में 5 जुलाई, छत्तीसगढ़ में 4 और 5 जुलाई के साथ विदर्भ के इलाकों में आगामी 5 जुलाई को भारी बारिश होगी. वहीं पश्चिमी भारत के राज्यों में भी कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र में अगले 5 दिनों तक तेज बारिश जारी रहने की चेतावनी जारी कर दी गई है.
पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल में भी बारिश
वहीं गुजरात में 1 जुलाई से ही कई इलाकों में बारिश हो रही है. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में बादलों ने मौसम में ठंडक भर दी है. यहां के कई क्षेत्रों में बारिश होनी शुरू भी हो गई है. आईएमडी के मुताबिक हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में भी अगले 5 दिनों तक जोरदार बारिश होने की संभावना है. बिहार में 1 जुलाई से 3 जुलाई तक 4 तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा, गंगीय पश्चिम बंगाल में दो झारखंड में भी बादल छाए रहेंगे. यहां 3 जुलाई और ओडिशा में 3 से 5 जुलाई के बीच तेज बारिश होगी.
कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में 5 दिनों तक होगी बारिश
वहीं दक्षिण भारत में केरल, तटीय कर्नाटक में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने का अलर्ट है. तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल में अगले 5 दिन तेज बारिश होगी. वहीं, तटीय आंध्र प्रदेश में 3 से 5 जुलाई के बीच भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.