रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के शुक्रवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन मिलाया. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई. इस दौरान दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग और वैगनर ग्रुप की बगावत को लेकर बातचीत की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन के साथ जारी युद्ध पर बातचीत व कूटनीति का रास्ता अख्तियार करने का फिर आह्वान किया.
रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने दोनों नेताओं के बीच बातचीत की जानकारी देते हुए बताया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन कॉल पर यूक्रेन के आसपास की स्थिति के बारे में बताया. साथ ही मॉस्को ने वैगनर आर्मी के विद्रोह पर भी पीएम मोदी को जानकारी दी. पुतिन ने बताया कि कैसे उन्होंने वैगनर ग्रुप के विद्रोह को खत्म किया है. क्रेमलिन के मुताबिक पीएम मोदी ने पिछले शनिवार को वैगनर समूह द्वारा विद्रोह से निपटने में रूसी नेतृत्व की निर्णायक कार्रवाई के प्रति समर्थन व्यक्त किया.
वहीं भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने इस बातचीत को लेकर एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.’ इस बयान में बताया गया कि यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने बातचीत और कूटनीति का रास्ता अख्तियार करने का अपना आह्वान दोहराया.
दोनों नेताओं ने संपर्क में रहने और दोनों देशों के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के प्रयास जारी रखने पर सहमति व्यक्त की.