प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में भाग ले रहे हैं. उनके साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज यानी शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की 3 इमारतों की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही ‘कॉफी टेबल’ पुस्तकों का भी विमोचन करेंगे. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजामात भी किए गए हैं. इसके लिए पीएम मोदी दिल्ली मेट्रो की सवारी करके यूनिवर्सिटी की ओर रवाना हो गए हैं. इस दौरान पीएम मोदी अन्य यात्रियों संग बातचीत भी करते दिखे हैं. सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों के लिए विशेष कार्ड से एंट्री अनिवार्य की गई है. प्रधानमंत्री विशेष रूप से टेक्निकल बिल्डिंग, कंप्यूटर सेंटर और अकादमिक ब्लॉक की आधारशिला रखेंगे
सात मंजिला वाली ये इमारतें अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे से सुसज्जित होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 बजे दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. सबसे पहले प्रधानमंत्री नेशनल इंस्टिट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क में पहले दूसरे स्थान पर रहने वाले मिरांडा हाउस, रामजस कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज के छात्रों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे