Home मध्य प्रदेश दीवार गिरने से मारे गए युवक के परिवार वालों ने किया प्रदर्शन,...

दीवार गिरने से मारे गए युवक के परिवार वालों ने किया प्रदर्शन, सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये की सहायता देने की मांग

1

उज्जैन
उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरने में मारे गए युवक अजय योगी के परिवार वालों ने सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की। उधर प्रशासन और नगर निगम ने दुर्घटनास्थल के पास से दुकानें हटाने का काम शुरू कर दिया है।

प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल जाएंगे दुर्घटनास्थल पर
यहां पर अवैध रूप से फूल और प्रसाद की दुकाने लगाई गईं थी। प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल कुछ देर में उज्जैन पहुंचेंगे। वे महाकाल मंदिर के सामने दुर्घटनास्थल पर भी जाएंगे। प्रशासन ने दुर्घटना के बाद से आम लोगों के लिए यह रास्ता बंद कर दिया था। उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने हादसे को लेकर जांच बैठाई है।

महाकाल मंदिर और आसपास पहले भी हो चुके हादसे
वर्ष 2013-14 में महाकाल टनल के निर्माण के दौरान नवनिर्मित दीवार के गिरने से कुछ श्रमिक दब गए थे। इस हादसे में दो महिला श्रमिकों की मौत हो गई थी।
श्री महाकाल महालोक में निर्माण के दौरान बीते वर्ष बारिश के दिनों में काम करते समय एक श्रमिक की करंट लगने से मौत हो गई थी।
कुछ वर्षों पहले महाकाल मंदिर परिसर में मार्बल चबूतरे के समीप बरगद का पेड़ गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई थी।
महाकाल मंदिर के गर्भगृह में इसी वर्ष होली पर केमिकल युक्त गुलाल के उपयोग से आग लग जाने के कारण कई पुजारी, पुरोहित व सेवक घायल हो गए थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here