देश में सभी नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता लागू (UCC) करने की बढ़ती सुगबुगाहट के बीच कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मंगलवार शाम गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे. इस दौरान विधि सचिव भी मीटिंग में मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक, इस मीटिंग में यूसीसी को लेकर अहम चर्चा हुई.
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ही भोपाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की पुरजोर वकालत की थी. इस दौरान उन्होंने सवाल किया कि ‘दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चलेगा?’ और कहा कि इस संवेदनशील मुद्दे पर मुसलमानों को उकसाया जा रहा है.
पीएम मोदी ने उठाया समान नागरिक कानूनों का सवाल
प्रधानमंत्री ने यहां कहा , ‘हम देख रहे हैं समान नागरिक संहिता के नाम पर लोगों को भड़काने का काम हो रहा है. एक घर में परिवार के एक सदस्य के लिए एक कानून हो, दूसरे के लिए दूसरा, तो क्या वह परिवार चल पाएगा. फिर ऐसी दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चल पाएगा? हमें याद रखना है कि भारत के संविधान में भी नागरिकों के समान अधिकार की बात कही गई है.’
उन्होंने कहा, ‘ये लोग (विपक्ष) हम पर आरोप लगाते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि वे मुसलमान, मुसलमान करते हैं. अगर वे वास्तव में मुसलमानों के हित में (काम) कर रहे होते, तो मुस्लिम परिवार शिक्षा और नौकरियों में पीछे नहीं होते.’