Home मध्य प्रदेश बिजुरी में आयोजित दो दिवसीय शिविर में लगभग 11974 लोगो का किया...

बिजुरी में आयोजित दो दिवसीय शिविर में लगभग 11974 लोगो का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

2

बिजुरी में आयोजित दो दिवसीय शिविर में लगभग 11974 लोगो का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री ने पीपुल्स ग्रुप को प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित

अनूपपुर
 मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल एवं पीपुल्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित पंडित के नेतृत्व में दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन अनूपपुर के बिजुरी में सरस्वती शिशु मंदिर परिसर मे किया गया। शिविर मे भोपाल से आये 70 विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श एवं लगभग 180 पेरामेडिकल स्टाफ द्वारा अपनी सेवाएं दी गई। शिविर में दो दिन मिलाकर लगभग 11974 लोगो का ओपीडी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमे लगभग 2032, ईसीजी, 849 सोनोग्राफी, 2966 आर.बी.एस, 1441 डिजिटल एक्स रे, 8518 खून की जांच एवं निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर मे लगभग 411 गंभीर मरीजों को चिन्हित किया है। जिन्हे आगे के इलाज हेतु भोपाल निःशुल्क भेजा जाएगा एवं इलाज उपरांत नि:शुल्क वापस बिजुरी लाया भी जायेगा।

  शिविर मे मुख्य रूप से पीपुल्स हॉस्पिटल के कार्यकारी निदेशक गुंजन जैन, कार्यकारी सहायक कार्तिकेय सिंह, एच.ओ.डी., ओ.एम एफ.एस.  डॉ. साजी थॉमस, डॉ. दिनेश मेखले, डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. अनुराजे, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. ऋतु गुप्ता, डॉ. रफत खान, डॉ. अरविन्द राठौड़,डॉ. मो. हसीब, डॉ शिवशंकर बड़ोले, डॉ. अतिन बिन्दल वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद थे। शिविर मे निःशुल्क दवा वितरण और निःशुल्क भोजन वितरण भी किया गया। कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल द्वारा पीपुल्स ग्रुप को प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here