अनूपपुर
जिला चिकित्सालय अनूपपुर के स्व सहायता भवन में सिकल सेल एनीमिया पेशेंट सपोर्ट ग्रुप मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सिकल सेल के रोगियों के रक्त का परीक्षण करने के बाद चिकित्सको द्वारा जांच कर सलाह दी गई तथा मरीजों को एक माह की दवाई एवं पोषण युक्त भोजन के संबंध में सलाह दी गई।
सिकल सेल एनीमिया के मरीजों को दिए जा रहे उपचार तथा सुविधाओं की स्थिति का जायजा लेने सपोर्ट ग्रुप बैठक में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा पहुंचे उन्होंने सिकल सेल एनीमिया के चिन्हित मरीजो के फॉलो अप तथा आगामी तीन माह का रोस्टर निर्धारित कर प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिकल सेल एनीमिया की जांच कर मरीजों के चिन्ह्यांकन तथा उन्हें अन्य आवश्यक सेवाएं एवं सुविधाओं को प्रदान करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए।
जिला पेशेंट सपोर्ट ग्रुप मीटिंग में डॉ एस आर परस्ते ,डॉ धनीराम सिंह श्याम, डॉ एन पी मांझी, चिकित्सा विशेषज्ञ नोडल सिकल सेल,डॉ प्रदीप कोरी एमडी मेडिसिन ,डॉ जय विश्वकर्मा, डॉ शिवेंद्र कुमार द्विवेदी , हिमानी मकरोनिया नर्सिंग ऑफिसर, लक्ष्मी पाटकर ,शीतल वर्मा ,सुशील द्विवेदी,विद्या भारती,वैयभी , विनय विश्वकर्मा डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था उपस्थित थे।
जिला चिकित्सालय अनूपपुर में आयोजित सिकल सेल पेशेंट सपोर्ट ग्रुप मीटिंग में 68 मरीजों की जांच कर दवाई प्रदान की गई कुल तीन शक्ल सेल वॉक मरीज पाए गए जिन्हें उचित सलाह चिकित्सकों द्वारा प्रदान की गई इस दौरान चार नए मरीज मिले व 121 सिकल सेल हितग्राहियों के परिजनों की काउंसलिंग भी की गई