Home छत्तीसगढ़ कांग्रेसी पूरी ताकत झोंक दे तो भी नहीं जीत पाएंगे रायपुर दक्षिण:...

कांग्रेसी पूरी ताकत झोंक दे तो भी नहीं जीत पाएंगे रायपुर दक्षिण: सांसद बृजमोहन

5

रायपुर

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण उपचुनाव पर बड़ा बयान दिया है. इस उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने संचालन समिति बनाई है. इस मामले में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, पूरी देश की कांग्रेस भी अगर लग जाए तब भी दक्षिण विधानसभा बीजेपी की थी है और रहेगी.

नक्सल हिंसा से पीड़ित लोग अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे. इस मामले में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने का निर्णय लिया गया है. नक्सलवाद के कारण कई लोग अपाहिज हुए हैं. इसकी जानकारी देश, दुनिया को नहीं होती थी. नक्सलवाद का दंश बस्तर के विकास को रोका हुआ है. नक्सल हिंसा से पीड़त लोग राष्ट्रपति और केंद्रीय गृह मंत्री से भी मुलाकात करेंगे.

केंजा नक्सली मनवा माटा अभियान पर कांग्रेस ने तंज कसा है, इस पर सांसद बृजमोहन ने पलटवार करते हुए कहा, कांग्रेस ने नक्सलवाद को समाप्त करने काम नहीं किया. इस अभियान के कारण नक्सलवादियों का असल चेहरा सामने आएगा. कांग्रेस सब समझती है, लेकिन समझने की कोशिश नहीं करती.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here