Home अंतर्राष्ट्रीय ‘अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस-NC गठबंधन और हमारे विचार एक जैसे…’, पाकिस्तानी रक्षा...

‘अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस-NC गठबंधन और हमारे विचार एक जैसे…’, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री बोले

5

इस्लामाबाद
जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव की चर्चा पाकिस्तान में भी है। इस चुनाव में संविधान के अनुच्छेद 370 हटने को मुद्दा बनते देखा जा रहा है। इसे लेकर जियो न्यूज पर बातचीत में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A बहाल करने के लिए पाकिस्तान और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन एक साथ हैं। हालांकि इस चुनाव में कांग्रेस अनुच्छेद 370 को लेकर बिल्कुल चुप है। अपने घोषणा पत्र में भी इसका जिक्र नहीं किया है। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने से जुड़ी बात कही है।

पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने अपने प्रोग्राम में ख्वाजा आसिफ से सवाल किया, 'शेख अब्दुल्ला और नेहरू ने 370 और 35A तय किया था। अब ये दोनों पार्टियां नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस इलेक्शन में कह रही हैं कि अगर हम जीत गए तो 35 ए और 370 की सस्पेंशन को खत्म कर देंगे। आपको लगता है ये संभव है।' पाकिस्तानी मंत्री ने कहा, 'ये संभव है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस दोनों की ही महत्वपूर्ण मौजूदगी है। बहुत चांस है कि वह पावर में आएं। उन्होंने इसे इलेक्शन का मुद्दा बनाया हुआ है।'

पाकिस्तान और कांग्रेस-NC गठबंधन साथ?

इसके आगे हामिद मीर ने कांग्रेस नेता का बयान सुनाया गया, जिसमें वह कहीं भी अनुच्छेद 370 का जिक्र नहीं करते। लेकिन जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य बनाने की मांग करते हैं। इसके बाद हामिद मीर ने कहा, 'क्या हम यह कह सकते हैं कि आज पाकिस्तान की सरकार और भारत की कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस एक पेज पर हैं?' इसे लेकर ख्वाजा आसिफ ने कहा, 'इस मुद्दे (अनुच्छेद 370) पर, बिल्कुल। हमारी भी यही डिमांड रही है कि कश्मीर का स्टेटस रीस्टोर किया जाए।'

कांग्रेस ने घोषणा पत्र में क्या कहा?

जम्मू-कश्मीर चुनाव में कांग्रेस का घोषणापत्र अनुच्छेद 370 को लेकर बिल्कुल चुप है। कांग्रेस घोषणा पत्र में अनुच्छेद 370 का कोई जिक्र नहीं है। लेकिन जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग इसमें की गई है। हालांकि कांग्रेस के साथ गठबंधन के साथी फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस अनुच्छेद 370 की बहाली और जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का जोर-शोर से वादा कर रही है। इसे लेकर बीजेपी की ओर से लगातार कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here