Home मध्य प्रदेश राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का आज 19 सितम्बर को उज्जैन में होगा...

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का आज 19 सितम्बर को उज्जैन में होगा आगमन

3

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का आज 19 सितम्बर को उज्जैन में होगा आगमन

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु आज 19 सितम्बर को इन्दौर से प्रात: उज्जैन पहुंचेंगी

राष्ट्रपति ग्राम ढेंडिया में सफाई मित्र सम्मेलन में करेंगी सफाई मित्रों का सम्मान

राष्ट्रपति करेंगी उज्जैन-इन्दौर सिक्स लेन रोड का भूमिपूजन
राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मन्दिर में करेंगी दर्शन और पूजा-अर्चना

उज्जैन

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु आज19 सितम्बर को इन्दौर से प्रात: उज्जैन पहुंचेंगी। उज्जैन आगमन के बाद राष्ट्रपति प्रात: 10.10 बजे ग्राम ढेंडिया स्थित होटल रूद्राक्ष परिसर में देश की स्वच्छता में योगदान देने वाले कर्मठ सफाई-मित्रों से संवाद करेंगी एवं स्वच्छता पखवाड़े सम्बन्धित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगी। इसके पश्चात राष्ट्रपति ग्राम ढेंडिया होटल रूद्राक्ष परिसर में आयोजित सफाई मित्र सम्मेलन एवं उज्जैन-इन्दौर सिक्सलेन रोड के भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वागत भाषण देंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु स्वच्छता मित्रों को सर्टिफिकेट वितरित करेंगी।

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु उज्जैन-इन्दौर सिक्स लेन का भूमिपूजन वर्चुअली करेंगी। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु का महाकालेश्वर मन्दिर के नन्दी द्वार पर स्वागत, स्वस्ति वाचन एवं शंख वादन से होगा। इसके बाद राष्ट्रपति ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के दर्शन, पूजन-अर्चन कर जलाभिषेक करेंगी। नन्दी हॉल में महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा राष्ट्रपति महोदय का शाल, श्रीफल, मोमेंटो एवं प्रसाद देकर स्वागत किया जायेगा। दर्शन के बाद मन्दिर परिसर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत राष्ट्रपति श्रमदान करेंगी। इसके पश्चात शिखर दर्शन कर कोटि तीर्थ पर राष्ट्रपति के साथ समुह चित्र खिंचवाया जायेगा।

राष्ट्रपति करेंगी महाकाल लोक का भ्रमण

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु महाकाल लोक का भ्रमण करेंगी तथा  मूर्ति बना रहे शिल्पकारों से त्रिवेणी सभा मण्डपम में संवाद करेंगी। इसके बाद राष्ट्रपति उज्जैन से इंदौर के लिये प्रस्थान करेंगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here