Home मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागरसिंह चौहान ने अलीराजपुर से स्वच्छता ही...

अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागरसिंह चौहान ने अलीराजपुर से स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की

3

भोपाल
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागरसिंह चौहान ने आज अलीराजपुर से स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने अलीराजपुर में जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा जिले को जन औषधि केन्द्र का वर्चुअल शुभारंभ कर जिले को सौगात दी है। उन्होंने कहा कि औषधि केन्द्र के माध्यम से आम नागरिकों को 2000 हजार से अधिक उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयां प्राप्त होगी और 300 से अधिक सर्जिकल उपकरण भी उपलब्ध होंगे जो गंभीर बीमारियों के उपचार में उपयोगी होंगे, जिनकी कीमत बाजार मूल्य से 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती होगी। मंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की अनुपम सोच के कारण आज हर जरूरतमंद को कम कीमतों में दवा उपलब्ध होगी। निश्चित ही आदिवासी अंचलों के साथ- साथ शहरी क्षेत्रों के लोगों को भी जन औषधि केंद्र का लाभ मिलेगा ।

प्रधानमंत्री आवास की किश्त का वितरण
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम का प्रसारण मंत्री श्री चौहान की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अलीराजपुर जिले के 2 हजार 5 सौ 41 हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रथम किश्त का वितरण किया गया। इस अवसर पर सांसद श्रीमती अनीता नागर सिंह चौहान, कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रखर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र सुनहरे सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here