Home मध्य प्रदेश भोपाल के शाहपुरा विसर्जन घाट पर दारोगा की जगह कोई और था...

भोपाल के शाहपुरा विसर्जन घाट पर दारोगा की जगह कोई और था तैनात, निगमायुक्त ने किया मुख्यालय में अटैच

4

भोपाल
 निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने शाहपुरा विसर्जन घाट का औचक निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के कार्य से अनुपस्थित वार्ड 48 के प्रभारी दारोगा (मूल पद विनियमित सफाई कामगार) मनोज टांक को तत्काल प्रभाव से मुख्यालय अटैच कर दिया है।

साथ ही संबंधित दारोगा की सेवा समाप्ति के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए है। दरअसल जब निगमायुक्त घाट पर निरीक्षण करने पहुंचे तो उनको प्रभारी दरोगा के स्थान पर दूसरा प्राईवेट व्यक्ति विशाल बिछेले ड्यूटी करता पाया गया और मनोज टांक को निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए वायरलेस सेट भी अनाधिकृत रूप से विशाल बिछेले के पास पाए गए।

संबंधित दरोगा की अनुपस्थिति एवं वायरलेस सेट अन्य व्यक्ति के पास पाए जाने पर निगम आयुक्त ने तुरंत कार्रवाई की। निगम आयुक्त ने विसर्जन कार्य से संलग्न सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने कार्य पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे अन्यथा अनुपस्थितों के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here