Home Chattisgarh इस्पात नगरी से भारी संख्या में अवैध प्रचार सामग्री और आवारा मवेशी...

इस्पात नगरी से भारी संख्या में अवैध प्रचार सामग्री और आवारा मवेशी हटाये गये

34
भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाए, एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट द्वारा इस्पात नगरी भिलाई से भारी मात्रा में अवैध प्रचार सामग्री और आवारा मवेशी हटाये गये। इसके साथ ही संयंत्र परिसर के भीतर सड़क दुर्घटना रोकने हेतु विभिन्न विभागों के आस पास से 15 आवारा मवेशी पकड़ कर भिलाई नगर पालिक निगम द्वारा संचालित कोशा नगर गौठान के सुपुर्द किया गया।
सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग के सहयोग से उक्त अभियान चलाया गया। प्लांट के भीतर हरियाली होने के वजह से ये आवारा मवेशी घुस कर विभिन्न सड़कों पर बैठ जाते है, जिनके वजह से विभिन्न शिफ्ट में ड्यूटी जाने वाले कार्मिकों का सड़क को दिक्कतों का सामना पड़ता है। प्रवर्तन विभाग द्वारा प्लांट के भीतर तथा टाउनशिप में आवारा मवेशी पकड़ने का अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। इसके अलावा स्वच्छता ही सेवा अभियान का अंतर्गत कल और आज मिलाकर सेंट्रल एवेन्यू तथा रोड नंबर पांच से करीब 400 (चार सौ) से अधिक अवैध बैनर, पोस्टर तथा होर्डिंग हटाए गया।इन पोस्टर के भी खम्बों से लटकर गिरने से दुर्घटनाएं हो सकती है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here