Home Chattisgarh पीएम मोदी के वर्चुअल हरी झंडी दिखाने के पहले ही वंदे भारत...

पीएम मोदी के वर्चुअल हरी झंडी दिखाने के पहले ही वंदे भारत पर पथराव, 3 कोच के शीशे टूटे, सभी पांचों युवक गिरफ्तार 

97

बागबाहरा । छत्तीसगढ़ के बीजापुर में वंदे भारत पर पथराव हुआ है। इस पथराव की वजह से 3 कोच के शीशे टूट गए हैं। ये वही वंदे भारत ट्रेन है, जिसे 16 सितंबर को पीएम मोदी वर्चुअल हरी झंडी दिखाने वाले थे। जिस समय पथराव हुआ, उस समय महासमुंद में वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन चल रहा था।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में वंदे भारत ट्रेन पर ट्रायल रन के दौरान युवकों ने पथराव कर शीशे तोड़ दिये हैं, जिसमें तीन कोच C2-10, C4-1, C9-78 के शीशों को क्षति पहुंची है। इस ट्रेन को पीएम मोदी 16 सितंबर को वर्चुअल हरी झंडी दिखाने वाले थे। ये पथराव बागबाहरा रेलवे स्टेशन पर किया गया है।
इस दौरान पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी बागबाहरा के निवासी हैं। जिनपर पुलिस ने रेल्वे एक्ट 1989 के तहत मामला दर्ज किया है।
रेल्वे पुलिस के अधिकारी परवीन सिंह ने बताया है कि कल वंदे भारत ट्रेन जो 16 तारीख से चलने वाली है उसका ट्रायल रन था। महासमुंद से सुबह 7.10 पर ट्रेन निकली। 9 बजे के करीब बागबाहरा के पास कुछ असमाजिक तत्वों ने चलती गाड़ी पर पथराव कर दिया। सूचना के बाद तुरंत एक टीम गई और उसने जांच की और पांच आरोपी पकड़े गए। पांच आरोपियों के नाम शिव कुमार बघेल, देवेंद्र कुमार, जीतू पांडे, सोनवानी और अर्जुन यादव,सभी बागबाहरा के निवासी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here