Home मध्य प्रदेश इंदौर में नया रिकॉर्ड ‘हेल्थ ऑफ इंदौर’ अभियान के तहत 50,000 से...

इंदौर में नया रिकॉर्ड ‘हेल्थ ऑफ इंदौर’ अभियान के तहत 50,000 से ज्यादा युवाओं के प्रीवेंटिव हेल्थ केयर टेस्ट

3

इंदौर

 इंदौर में हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की गई है. इस अभियान के अंतर्गत पिछले दो दिनों में 50,000 से ज्यादा युवाओं के प्रीवेंटिव हेल्थकेयर टेस्ट किए गए हैं, जो कि एक नया रिकॉर्ड है.

इस व्यापक स्वास्थ्य अभियान का उद्देश्य नागरिकों को लाइफस्टाइल बीमारियों से बचाना और उनकी स्वास्थ्य स्थिति को बेहतर बनाना है. अभियान के तहत अब तक ढाई लाख से अधिक लोगों के 28 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि इंदौर स्वास्थ्य सुधार की दिशा में गंभीर प्रयास कर रहा है.गुरुवार और शुक्रवार को शहर के विभिन्न कॉलेजों, यूनिवर्सिटीज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में कैंप लगाकर ब्लड टेस्ट किए गए.

    "हेल्थ ऑफ इंदौर' अभियान के अंतर्गत 50,000 से ज्यादा युवाओं के निःशुल्क प्रीवेंटिव हेल्थ केयर टेस्ट 12 – 13 सितम्बर को होंगे, 10 जगहों पर किए जाएंगे टेस्ट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here