कुम्हारी । दुर्ग जिले के कुम्हारी नगर में निवासरत 3 लोगों में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए हैं । एक रोगी की मृत्यु भी हो चुकी है एवं एक रोगी का उपचार एम्स में चल रहा है । तथा एक रोगी स्वस्थ होकर घर लौट गया है। मिली जानकारी के अनुसार ये ऐसे रोगी हैं जो संक्रमित होने के बाद सीधे उपचार के लिए जिला अस्पताल या एम्स में भर्ती हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर कुम्हारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पॉजिटिव रोगियों के घर जाकर अन्य सदस्यों की जांच कर जानकारी ली। सी एच सी कुम्हारी की प्रभारी डॉ. अनुपमा कंवर ने बताया कि कुम्हारी निवासी 3 लोगों में स्वाइन फ्लू व अब तक 4 मरीजों में डेंगू के लक्षण पाए गए थे डेंगू के चारों मरीज बाहर से संक्रमित होकर आए थे जिसमें एक मरीज का कुम्हारी सीएचसी में सफल उपचार किया गया वहीं शेष रोगियों का उपचार अन्य अस्पतालों में किये जाने एवं स्वस्थ होने की जानकारी मिली है। एक अन्य स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने से पहले संक्रमित व्यक्तियों को सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत थी हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि वे सभी लोग नगर के अलग-अलग हिस्से के रहने वाले हैं । इस घटना के बाद नगर का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है । स्वाइन फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए कई टीमें विभिन्न क्षेत्रों में परीक्षण कर रही हैं । डॉक्टर्स का कहना है कि लक्षण दिखने पर लोग तुरंत अस्पताल आएं और पूरी सावधानी बरतें । लोगों से भी सतर्कता बरतने की अपील की गई है ।