Home मध्य प्रदेश पशु मालिक अपने पालतू पशुओं को सड़कों पर नहीं छोड़े, अन्यथा होगी...

पशु मालिक अपने पालतू पशुओं को सड़कों पर नहीं छोड़े, अन्यथा होगी कार्यवाही

6

पशु मालिक अपने पालतू पशुओं को सड़कों पर नहीं छोड़े, अन्यथा होगी कार्यवाही

 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में 4 सितंबर को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी पशुपालकों को निर्देशित किया गया है कि यदि आपके पशु खुले में आवारा घूम रहे हैं तो उन्हें आप पड़कर अपने पास सुरक्षित रखें अन्यथा की स्थिति में निकाय द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान जो चलाया जा रहा है उसमें आपके पशु को पकड़कर गौशाला में भेज दिया जाएगा एवं वापस नहीं किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी पशुपालक की होगी।

            मुख्य नगरपालिका  अधिकारी माधुरी शर्मा ने कहा कि पशु मालिकों द्वारा अपने पालतू पशुओं को आवारा खुला छोड़ दिया जाता है, जो नगर के मुख्य मार्गों, चौराहों में जमघट लगाकर बैठे रहते है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएँ होती रहती है तथा आवागमन में भी असुविधा होती है। पशु पालकों से कहा गया है कि अपने पालतू पशुओं को सड़कों पर न छोड़े। अन्यथा की स्थिति में पशुओं के आवारा पाए जाने पर मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम के तहत जो कोई भी जानबूझकर अथवा उपेक्षा पूर्वक किसी मवेशी अथवा ऐसे पशु मालिकों को अर्थदण्ड से दण्डित किया जावेगा। जिसकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी पशु मालिकों की होगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here