Home Chattisgarh टोल प्लाजा कुम्हारी के अवैध वसूली के खिलाफ सत्याग्रह पर बैठे मुकेश

टोल प्लाजा कुम्हारी के अवैध वसूली के खिलाफ सत्याग्रह पर बैठे मुकेश

165
कुम्हारी। नेशनल हाईवे विभाग ने 15 वर्षों पूर्व फोरलेन निर्माण कर लगे खर्चों को आम नागरिकों से वसूलने टोल प्लाजा कुम्हारी और कोसानाला भिलाई में नाका लगाकर वसूली करने लगी थी।लेकिन भिलाई और दुर्ग के जागरूक नागरिकों ने आंदोलन कर कोसानाला के टोल नाके की वसूली को हटा दिया गया था।
   फोरलेन निर्माण से फ्लाई ओवर निर्माण तक कुम्हारी के प्रबुद्ध नागरिकों ने अनेक परेशानी सहने के बावजूद सरकार के कार्यों को पूर्ण करने में सहयोग ही दिये। लेकिन टोल नाका के ठेकेदारों व्दारा दबाव पूर्ण वसूली की जाती रही । लेकिन सड़कों के संधारण में कोताही बरती जाती रही है।
  उक्त टोल प्लाजा 10 वर्षों के लिए सड़क निर्माण में लगे राशि की भरपायी करने नेशनल हाईवे व्दारा निर्धारित किया गया था लेकिन 15 वर्ष पूरे होने के बावजूद ठेकेदारी व्दारा बलात वसूली बदस्तूर जारी है। सांसद, विधायक,मंत्रियों से शिकायत के बावजूद इस टोल नाके के अवैध वसूली को रोकने कोई उचित कदम नहीं उठाया गया। इन्हीं परेशानियों को देखते हुए पूर्व पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश तिवारी ने आमरण अनशन(सत्याग्रह )पर बैठने का कदम उठाया है। मुकेश तिवारी का प्रण है कि उक्त अवैध वसूली के धंधे को यदि बंद नहीं किया गया तो वे भूख हड़ताल जारी रखेंगे। आगे अनेक सामाजिक संगठनों का समर्थन मिलने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here