Home मध्य प्रदेश जल्द शुरू होगा छोला फ्लाईओवर का निर्माण- मंत्री सारंग

जल्द शुरू होगा छोला फ्लाईओवर का निर्माण- मंत्री सारंग

3

भोपाल

सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सोमवार को नरेला विधानसभा में भोपाल के प्राचीनतम खेड़ापति हनुमान मंदिर के विस्तृत स्वरूप खेड़ापति हनुमान कॉरिडोर अंतर्गत छोला फ्लाईओवर के निर्माण के सम्बंध में अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक ली। मंत्री सारंग ने कहा है कि फ्लाईओवर निर्माण को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर शीघ्र ही काम प्रारंभ किया जाये। यह फ्लाईओवर गणेश मंदिर छोला रोड से खेड़ापति हनुमान मंदिर के बाद और निशातपुरा स्टेशन के पहले तक बनेगा।

रोज़ाना लाखों लोगों को मिलेगा लाभ

मंत्री सारंग ने बताया कि यह पहला फ्लाईओवर होगा जो दो रेलवे लाइन को क्रॉस करते हुए जायेगा। अभी विदिशा, भानपुर चौराहा और खेड़ापति हनुमान मंदिर जाने वालों को दो-दो अंडरब्रिज से जाना पड़ता है। बड़े वाहन इन अंडरब्रिज से निकल नहीं पाते हैं इसलिए उन्हें घूमकर जाना पड़ता है। फ्लाईओवर के बन जाने के बाद भोपाल स्टेशन से छोला व आसपास के क्षेत्र में आने जाने वाले लाखों यात्रियों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से छोला अंडर ब्रिज पर जाम की स्थिति समाप्त होगी। साथ ही पुराने शहर से नए शहर की ओर आवागमन के लिये यात्रा सुलभ होगी।

खेड़ापति हनुमान लोक का आकर्षण होगा फ्लाईओवर

मंत्री सारंग ने कहा कि खेड़ापति हनुमान लोक कॉरिडोर के ऊपर से यह विशाल फ्लाईओवर गुजरेगा। इस फ्लाईओवर की खास बात यह है कि यह आर्च नुमा रूप में होगा। फ्लाईओवर का निर्माण यूनियन कार्बाइड के पास स्थित काली परेड से अयोध्या बायपास तक किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here