पाटन तहसील के अन्तर्मगत ग्राम कौही के पूर्व माध्यमिक शाला के दो छात्रों की मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त होने से एक की मौत हो गई वहीं दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधान पाठक के द्वारा दोनों छात्र को नारियल अगरबत्ती एवं अन्य सामान लाने मोटर साइकिल से भेजे गये थे। वापसी में कक्षा सातवीं के छात्र उमेश साहू एवं भूपेश तिवारी दोनों गाड़ी से अनियंत्रित होकर गिरने से उमेश साहू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा दूसरा छात्र भूपेश तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को पाटन अस्पताल लाया गया था। गंभीर घायल छात्र को मेकाहारा रायपुर रिफर किया गया। उमेश साहू का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस थाना रानी तराई जांच कर रही है वहीं प्रधान पाठक के ऊपर विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप महिलांगे ने कठोर कार्यवाही करते हुये निलंबित करने की बात कही है। बताया जाता है कि मोटर साइकिल प्रधान पाठक की है शिक्षक के आदेश पर दोनों छाञ सामान खरीदने गया था आज कौही गांव में मातम छाया रहा ग्रामीणों ने उक्त शिक्षक के ऊपर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है ।