Home मध्य प्रदेश प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के नए मापदण्डों के बाद देश में पहली...

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के नए मापदण्डों के बाद देश में पहली सड़क प्रदेश में बनी

5

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के नए मापदण्डों के बाद देश में पहली सड़क प्रदेश में बनी

ग्रामीण विकास मंत्री पटेल ने दी बधाई
ग्रामीण सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा

भोपाल

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़क निर्माण के मापदण्ड शिथिल होने के बाद देश में पहली सड़क मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के बिजाटोला गाँव में बनी है। जनजातीय क्षेत्र में सड़क बनने से यहां के लोगों को शिक्षा और व्यापार में मदद मिलेगी। यह भी उल्लेखनीय है कि देश में पहली पीएम जनमन कॉलोनी भी मध्यप्रदेश में ही बनीं। यह जानकारी सोमवार को विकास भवन भोपाल में पंचायत एवं ग्रामीण विकास के कार्यों की समीक्षा में दी गईं। बैठक की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने की। मंत्री पटेल ने योजना के अपूर्ण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना से सम्बंधित जो भी समस्याएँ हैं, उनका निराकरण किया जायेगा।

मंत्री पटेल ने म.प्र. सड़क प्राधिकरण को उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाई दी

मंत्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना में आवास और सड़क बनाने का काम शुरू हुआ है। प्रधानमंत्री की प्राथमिकता वाली इस योजना में मध्यप्रदेश अग्रणी है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सड़क प्राधिकरण ने सराहनीय कार्य किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here