Home मध्य प्रदेश कृषि संकट और समाधान विषय पर अखिल भारतीय किसान सभा का सेमिनार...

कृषि संकट और समाधान विषय पर अखिल भारतीय किसान सभा का सेमिनार संपन्न

9

अनूपपुर
अखिल भारतीय किसान सभा मध्य प्रदेश के अध्यक्ष कामरेड जनक राठौर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कृषि संकट और उसके समाधान विषय पर आयोजित सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन छीरसागर ने अपने वक्तव्य में मौजूदा समय में किसानों की समस्याएं और उन पर गहराते संकट, सरकार की जन विरोधी और कॉर्पोरेट परस्त नीतियों को उजागर करते हुए इस बात पर जोर दिया कि आने वाला दौर जलवायु संकट का दौर है कृषि के लिए पानी और उर्वरक की जो जरूरत है वह बड़े कारपोरेट सेक्टर के कब्जे में जा चुकी है किसानों के पक्ष में कोई नीतिगत कानून बनाने में मौजूदा सरकार लगातार  हीला हवाला कर रही है जिसके चलते कृषि संकट बहुत तेजी से बढ़ रहा है।

 जिसके समाधान के लिए संगठित किसान आंदोलन की जरूरत है उन्होंने अपने उद्बोधन में सिंचाई के सवाल को लेकर मध्य प्रदेश के अंदर जल अधिकार यात्रा निकाले जाने का आवाहन किया।आगामी दिनों में मध्य प्रदेश का राज्य सम्मेलन जनवरी के प्रथम सप्ताह में अनूपपुर जिले में आयोजित किया जाएगा तीन दिवसीय उक्त राज सम्मेलन में एक दिन का सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों और किसानों के बीच कृषि संकट और उनके समाधान विषय पर सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here