Home मध्य प्रदेश भगवान मनोकामनेश्वर महादेव का शिव डोला निकाला

भगवान मनोकामनेश्वर महादेव का शिव डोला निकाला

13

डेहरी
नगर डेहरी में  भगवान मनोकामनेश्वर महादेव सोमवार को शिव डोले के रूप में नगर का हाल जानने निकले । झांकी के साथ सजी शिव बारात को निहारने देर रात तक भक्त जुटे रहे । भगवान मनोकामनेश्वर महादेव का शिव डोला का चल समारोह का साही ठाठ एवम श्रद्धा भक्ति के साथ निकाला ।

 नगर के राम मंदिर से चल समारोह सोमवार शाम 6 बजे डीजे और ढोल ताशे के साथ प्रारंभ हुआ जो मुख्य मार्ग आई माता मंदिर होते हुए रामदेव बाबा चौक,बस स्टैंड,सदर बाजार,पटेल कॉलोनी,राठौड़ मोहल्ला,गायत्री चौक होते हुए रात्रि 9 बजे मनोकामनेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे । चल समारोह में  नगर के हर व्यक्ति में एक अलग ही उमंग और उत्साह देखने को मिला । मुख्य अतिथि गायक कलाकार शशांक तिवारी कुंदनपुर द्वारा शानदार एवम जानदार भजनों से अपनी प्रस्तुति दी जिसमे यूवाओ के साथ साथ महिलाए भी भजनों पर खूब थिरकते हुए नजर आई । साही सवारी महाकाल सेना द्वारा निकाली गई । जिसमे ग्रामीण जनों का भी अच्छा सहयोग देखने को मिला ।

मनोकामनेश्वर महादेव मंदिर डेहरी में सर्धालुओ के द्वारा आरती की गई उसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए बाग थाना प्रभारी कैलाश चौहान एवम डेहरी चौकी प्रभारी जगदीश चौहान के साथ पुलिस बल व चौकीदार का पूरा स्टाफ शामिल हुआ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here