Home मध्य प्रदेश रक्षाबंधन पर 400 रुपए KG तक हो रही बिक्री, सफेद और पीला...

रक्षाबंधन पर 400 रुपए KG तक हो रही बिक्री, सफेद और पीला मावा के दाम बढ़े

6

इंदौर
रक्षाबंधन में बढ़े मांग से सफेद व पीला मावा मंंडी में 350 से 400 रुपए किलो तक बिका है। फुटकर में मावे का दाम आर भी ज्यादा बढ़ने का अनुमान है। त्योहार में मिठाइयों की मांग बढ़ने के कारण बाजार में मावे की भी मांग अत्याधिक हो जाती है, जिससे मावे के दाम भी बढ़ते हैं।

सब्जी मंडी
इंदौर की देवी अहिल्याबाई होलकर (चोइथराम) थोक मंडी में शनिवार को प्याज की आवक घटकर 40 हजार बोरी रही। रक्षाबंधन की मांग निकलने से प्याज और आलू के दाम मजबूत हुए। ऊपर में प्याज सुपर 3300 रुपये तक बिका। गोल्टा प्याज भी ऊपर में 2900 रुपये तब बिका। आलू ऊपर में 2500 रुपये तक बिका। आलू की आवक आठ हजार बोरी है। लहसुन के भाव 17000 से 22500 रुपये के बीच रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here