भिलाई। बलौदाबाजार में 10 जून को कलेक्टर आफिस में आगजनी और तोड़फोड़ के आरोप में भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ज्ञात हो 10 जून को कांग्रेस व्दारा बलौदाबाजार में आमसभा आयोजित किया था। इस सभा में देवेन्द्र यादव ने जनसमूह के समक्ष भड़काऊ भाषण दिया था। उक्त भाषण के बाद विशेष समूह आक्रोशित होकर कलेक्टर परिसर और भवन में तोड़फोड़ और आगजनी कर दी थी,जिसमें कलेक्टर भवन में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर नष्ट हो गये थे। इस घटना के बाद प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए सैकड़ों युवकों को गिरफ्तार किया था। इसी मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव को भी आरोपी बनाया था। और अनेकों बार उपस्थित होने नोटिस जारी किया था लिए किन वे उपस्थित नहीं हो रहे थे।
आज बलौदाबाजार पुलिस भिलाई पहुंचकर भारी विरोध के बीच देवेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं देवेन्द्र यादव ने एक्स पर पोस्ट कर भाजपा सरकार पर प्रश्न उठाया है।